Jharkhand

उपायुक्त ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए कई निर्देश

फाइल फोटो उपायुक्त

लोहरदगा., 19 मार्च (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में बुधवार काे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), प्रथम तिमाही में प्रसव पूर्व जांच,संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, टीबी रोग, कुष्ठ रोग, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई।

इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न निर्देश चिकित्सा पदाधिकारियों को दिये । साथ ही कम उपलब्धि वाले प्रखण्डों को उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया ।

उपायुक्त ने संस्थागत प्रसव के बाद बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग और उनका पूर्ण टीकाकरण का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि जो बच्चे छूट गये हैं उनकी पहचान कर इम्युनाइजेशन करे।

उपायुक्त ने इसके अलावे टीबी की पहचान के लिए स्पुटम जांच दर बढ़ाने का निर्देश दिया । साथ ही जिला में कुष्ठ रोगियों की जांच और उनका इलाज का निर्देश दिया ।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top