HimachalPradesh

पौंग में वाटर स्पोर्टस गतिविधियों के लिए औपचारिकताएं तुरंत पूर्ण करने के उपायुक्त ने दिए निर्देश

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कांगड़ा।

धर्मशाला, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपायुक्त हेमराज बैरवा ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पौंग बांध में वाटर स्पोर्टस की गतिविधियां शीघ्र आरंभ करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। वीरवार को उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में पौंग बांध में वाटर स्पोर्टस गतिविधियों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई इसमें शिकारा, क्रूज इत्यादि चलाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निदेग्श भी दिए गए।

उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में वॉटर स्पोर्ट्स तथा उससे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा उनके संचालन को लेकर प्रशासन द्वारा एक सोसायटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि जिले में पर्यटन गतिविधियों के संचालन में जहां स्थानीय लोगों की सहभागिता होनी चाहिए, वहीं इन गतिविधियों के विकास में भी स्थानीय लोगों और पर्यटन कारोबारियों का सहयोग लिया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्थानीय लोगों की सहभागिता और आपसी तालमेल से क्षेत्र में वॉटर स्पोटर््स और उससे जुड़ी गतिविधियों को बेहतर तरीके से विकसित किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा को राज्य की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। जिसके चलते पौंग क्षेत्र में जल क्रीड़ा और उससे संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top