Jharkhand

उपायुक्त ने  जागरूकता रथ को किया रवाना

लोहरदगा, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) ।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को यातायात के नियमों के जानकारी और पालन कराने के लिए शनिवार को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने दो जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। जागरूकता रथों के जरिये लोगों को हेमलेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, निर्धारित गति सीमा के अंदर ही वाहन का परिचालन करने सहित अन्य जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रकाश, समाजसेवी संजय बर्मन, रोड सेफ्टी मैनेजर सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top