Jharkhand

उपायुक्त ने जरूरी फाइल निपटाने का दिया निर्देश

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्‍त की फाइल फोटो

पूर्वी सिंहभूम, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बुधवार को नजारत और स्थापना शाखा का निरीक्षण कर सरकारी दस्तावेजों, पंजी और फाइलों की जांच की। इस दौरान उन्होंने पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, सीएनसी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, इंडेक्स रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड की जांच की और जल्द निबटाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अधिकारियों से कमियों को रेखांकित करते हुए उसे अपडेट करने और सरकारी नियमावली के अनुरूप फाइलों को ठीक करने के निर्देश दिया।

सरकारी राशि के माध्यम से क्रय की गई सामग्रियों आदि का उचित तरीके से संचिका, भंडार पंजी में संधारण नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। साथ ही समय-समय पर वित्त विभाग और सरकार की ओर से दिए गए गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया । वहीं उन्होंने सरकार के द्वारा जारी महत्वपूर्ण संकल्प, गाइडलाइन को गार्ड फाइल में करने के निर्देश दिया।

मौके पर एडीसी भगीरथ प्रसाद, नजारत उप समाहर्ता डेविड बलिहार, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top