HimachalPradesh

फागु ईवीएम वेयरहाउस का उपायुक्त अनुपम कश्यप ने किया निरीक्षण

फागू वेयरहाउस का निरीक्षण करते उपायुक्त

शिमला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बुधवार को फागु स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियमित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि ईवीएम वेयरहाउस के निरीक्षण में सभी चीजें व्यवस्थित पाई गई हैं। इसके साथ ही वहाँ पर सुरक्षा की दृष्टि से चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया जाता है, जिसमें ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस गार्द, डयूटी रजिस्टर, अग्निशामक यंत्रों, सीसीटीवी कैमरा, बिजली व्यवस्था सहित अन्य चीजों की जांच की जाती है।

इस दौरान नायब तहसीलदार संजीव शर्मा सहित निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top