Haryana

हरियाणा के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक गांवाें में करेंगे रात्रि ठहराव 

– सीएम की घोषणा पर सरकार ने जारी किए निर्देश

चंडीगढ़, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह एक माह में कम से कम एक बार गांवों में रात्रि ठहराव को सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री नायब सैनी की घोषणा के बाद शनिवार को सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। अब सोमवार से अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा।

हरियाणा सरकार ने शनिवार काे जारी किए निर्देशानुसार सभी जिला उपायुक्तों को साप्ताहिक समन्वय बैठकें आयोजित करनी होंगी। इन बैठकों का उद्देश्य कानून एवं व्यवस्था को मजबूत करना, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटना और सकारात्मक सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देना है, जिसमें पुलिस अधीक्षक (एसपी) या पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम), पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और जेल अधीक्षकों की भागीदारी शामिल होगी।

बैठकों में कानून-व्यवस्था प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच संचार और तालमेल को बढ़ाना है। वह नशीली दवाओं की तस्करी और सेवन को रोकने, सार्वजनिक शिकायतों के समाधान में तेजी लाने और सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार करने के लिए रणनीति की समीक्षा और परिशोधन पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। उपायुक्तों को इन बैठकों की रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को भेजनी होगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top