
कोडरमा, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । बिरसा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में उपायुक्त मेघा भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने जिला स्तरीय शांति समिति एवं रामनवमी अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में रामनवमी, ईद, सरहुल पर्व के दौरान विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था एवं जनसुविधाओं तथा सुगम यातायात व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा कर सबसे सहयोग की अपील की।
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि पर्व-त्योहार खुशियां मनाने और बांटने का अवसर होता है, ऐसा वातावरण बनायें कि लोग परिवार के साथ आपकी खुशियों में शामिल हो सकें। जिला प्रशासन नागरिक सुविधाओं की बेहतरी का ध्यान रखेगी, लोग संयमित एवं अनुशासित तरीके से पर्व-त्योहार मनायें। शांति समिति सदस्यों से अपील है कि जुलूस में चलते समय शराब या किसी अन्य मादक पदार्थ का सेवन करके कोई व्यक्ति शामिल नहीं हो इसका ध्यान रखेंगे। डीजे पर पाबंदी रहेगी। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील रखते हुए सभी जुलूस पर निगरानी रखी जाएगी ताकि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके।
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने बताया कि थानावार शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है, कई थानों में हो चुकी है। बैठक में अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रतिभान सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे।————–
(Udaipur Kiran) समीर
