ऊना, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 13 दिसम्बर को ऊना जिला के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सुबह 10.30 बजे रामपुर में एससी आयोग के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत 11.30 बजे डीआरडीए हॉल ऊना में आयोजित होने वाली जिला विकास योजना और 20 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा बाद दोपहर 2.30 बजे डीआरडीए हॉल ऊना में ही जिला कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उप मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव गोंदपुर जयचंद में रहेगा।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 11 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे बिलासपुर के लुहणू मेला मैदान में राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेंगे। इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री सायं 3 बजे गोंदपुर जयचंद के लिए रवाना होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल