Uttar Pradesh

बदलापुर महोत्सव में कल आएंगे डिप्टी सीएम, 551 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह 

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए  विधायक व सीडीओ

उत्तर प्रदेश, 6 दिसंबर. जौनपुर (Udaipur Kiran) । बदलापुर क्षेत्र के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव के पहले दिन सात दिसंबर को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। वह 11 बजे जूनियर हाईस्कूल श्रीकृष्णनगर में बने स्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद जनपद में चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

12:45 बजे से सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के सभागार में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 13:45 बजे से सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे। 15:20 बजे से सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में आयोजित बदलापुर महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। 16:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं बदलापुर महोत्सव में 551 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 7 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक होगा, जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस अवसर पर विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को उनकी योग्यता अनुसार आच्छादित करने के लिए सरकारी विभागों का स्टाल लगाया जाएगा। इस दो दिवसीय महोत्सव में हमारे सांस्कृतिक कार्यक्रम में निम्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण स्थानीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्र व जिला विकास अधिकारी साई सीलम तेजा ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Most Popular

To Top