HimachalPradesh

बेहड भटेड़ पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

डिप्टी डीएम।

ऊना, 10 मई (Udaipur Kiran) । विकास खंड अंब के अंतर्गत पंचायत बेहड़ भटेड़ में रिहायशी मकानो के नजदीक शुक्रवार मध्य रात्रि जोरदार धमाके के साथ मिसाइल का एक बड़ा टुकड़ा गिरने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। धमाका इतना जोरदार था कि दीवारों पर लटकाए हुए फोटो फ्रेम नीचे गिर गए। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी शनिवार दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गांव वासियों से बातचीत भी की। इस दौरान उनके साथ चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू भी थे।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस तनावपूर्ण परिस्थितियों में संयम से काम लें और प्रशासन द्वारा मिल रहे निर्देशों की पालना करें। उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा प्रणाली मजबूत है इसलिए घबराएं नहीं। सतर्क और सजग रहें। अगर कोई संदिग्ध वस्तु कहीं दिखाई देती है तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी दें। देश की सेना का मनोबल बढ़ाएं और सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी जानकारी शेयर ना करें जो कि भारतीय सेना की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी हो। वहीं अफवाहों की तरफ भी ध्यान ना दें।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top