HimachalPradesh

डल लेक का रिसाव रोकने का कार्य आरंभ करने के उपमुख्य सचेतक ने दिए निर्देश

धर्मशाला, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि ऐतिहासिक डल लेक के सौंदर्यीकरण तथा पानी के रिसाव को रोकने के लिए लेक मैन ऑफ इंडिया आनंद मल्लिगावाद ने डीपीआर तैयार कर दी है। इसके आधार पर कार्य आरंभ किया जाएगा। शनिवार को उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने डल लेक का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को जल्द की कार्य आरंभ करने के निर्देश भी दिए।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रथम चरण में डल लेक में डि सील्टिंग का कार्य किया जाएगा इस के लिए ग्रामीण विकास विभाग बतौर नोडल विभाग कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इस बाबत ग्रामीण विकास विभाग को शीघ्र ही कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इसके बाद पानी के रिसाव को रोकने के लिए दूसरे चरण का कार्य किया जा सके। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने डल लेक के सौंदर्यीकरण और संरक्षण के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं जिसके चलते ही लेक मैन ऑफ इंडिया आनंद मल्लिगावाद को डल लेक के निरीक्षण के लिए सरकार की ओर से आमंत्रित किया गया है तथा अब लेक मैन ऑफ इंडिया आनंद ने डीपीआर तैयार करके सौंप दी है।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि पिछले काफी लंबे अरसे से डल लेक में पानी के रिसाव को लेकर स्थानीय लोग तथा पर्यटन व्यवसायी चिंता जाहिर कर रहे थे जिसके चलते ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने तत्परता के साथ डल लेक की समस्या से निजात दिलाने के लिए कदम उठाया है।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य के अन्य ऐतिहासिक तालाबों के संरक्षण के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे इस के लिए लेक मैन ऑफ इंडिया के माध्यम से राजा का तालाब तथा गोरड़ का मछराज तालाब का भी निरीक्षण भी करवाया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top