HimachalPradesh

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से की भेंट

तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से मिलते हुए केवल पठानिया और परिजन।

धर्मशाला, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शुक्रवार को गगल हवाई अड्डे पर तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से भेंट कर सरकार की ओर से नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उपमुख्य सचेतक ने बताया कि परम पावन दलाई लामा ने धर्मशाला को पर्यटन राजधानी बनाने के सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गगल एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होने से धर्मशाला एक विश्व स्तरीय टूरिस्ट गंतव्य के रूप में अपनी पहचान कायम करेगा। इसके साथ ही देश तथा विदेश से उनसे मिलने आने वाले लोगों तथा भिक्षुओं को भी यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि परम पावन दलाई लामा के साथ करीब एक घंटें तक विभिन्न विषयों पर विस्तार से बातचीत हुई तथा इस दौरान दलाई लामा को वर्तमान सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की भी जानकारी प्रदान की गई। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए कृतसंकल्प है इस के लिए विश्व स्तरीय चिड़ियाघर, पौंग बांध में वाटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिए तत्परता के साथ कदम उठाए जा रहे हैं ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी मिल सकें।

उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन सड़क सुविधा के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। केवल सिंह पठानिया ने कहा कि पर्यटन परियोजनाओं की माॅनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सुनिश्चित कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top