HimachalPradesh

उपमुख्य सचेतक ने एक माह का वेतन, एक ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर तथा छात्र को एक वर्ष की फीस देकर  मनाया अपना जन्मदिन

उपमुख्य सचेतक अपने जन्मदिन पर छात्र को फीस का चेक देते हुए।

धर्मशाला, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया के जन्मदिन पर वीरवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चैकअप, आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क बहु विशेषज्ञ शिविर, कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जबकि युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। केवल पठानिया ने कार्यक्रम का आगाज शीला देवी को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर तथा हारचक्कियां के विशाल सुपुत्र स्व. राकेश कुमार को एक वर्ष की फीस देकर किया।

गौरतलब है कि शीला देवी के पति कुछ अरसे से बीमार हैं और उन्हें कृत्रिम ऑक्सीजन की आवश्यकता रहती है जबकि विशाल जोकि आईटीआई शाहपुर से अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनके माता पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और आय का साधन नहीं है।

उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण की सेवा है और गरीब से गरीब इंसान की यथासंभव सहायता करना उनका ध्येय है।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि वह जन्मदिन,शादी या शादी की वर्षगांठ के अवसर पर अपने गांव या आसपास गरीब लोगों की मदद अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुख सरकार सीमित संसाधनों के बावजूद विकास की ओर निरंतर अग्रसर हो रही है। राह कठिन है फिर भी व्यवस्था परिवर्तन से हिमाचल आत्मनिर्भरता की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने एक माह का वेतन शाहपुर वेल्फेयर सोसाइटी में देने की घोषणा की। उन्होंने जन्मदिन पर उन्हें मिले विभिन्न उपहार भी शाहपुर वेल्फेयर सोसायटी को दे दिए। शाहपुर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत राणा ने कार्यक्रम में आने पर उपमुख्य सचेतक एवं अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया एवं आभार जताया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत की जमा दो विज्ञान संकाय की सेजल शर्मा ने उपमुख्य सचेतक को अपने हाथों से बनाई हुए उनकी पेंटिंग भेंट की। इस अवसर आत्मा प्रोजेक्ट द्वारा 380 फलदार पौधे भी वितरित किए।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top