– उप मुख्यमंत्री ने मॉडल स्कूल रीवा के नव-निर्मित ऑडिटोरियम का किया लोकार्पण
भोपाल, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि विद्यार्थी शिक्षित एवं संस्कारवान बनकर भारत को विश्वगुरु बनाने में अपनी सहभागिता निभायें। हम विश्व को परिवार मानते हैं और हमारे देश में विश्वगुरू बनने का सामर्थ है। सभी के समन्वित प्रयास से ही भारत विश्वगुरु का स्थान प्राप्त करेगा।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल शनिवार को मॉडल स्कूल रीवा में 7 करोड़ 9 लाख रुपये लागत से निर्मित ऑडिटोरियम एवं परिसर के अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह ऑडिटोरियम विद्यालय के लिये सौगात है। इस विद्यालय की प्रतिष्ठा पहले से ही रही है। यहाँ प्रवेश पाने वाले छात्र सौभाग्यशाली हैं। शिक्षकों के समर्पण एवं निष्ठा से यहां के छात्र संस्कारित हैं।
उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि विद्यार्थियों में मानवीय गुण विकसित करें। क्योंकि बिना संवेदनशीलता व मानवीय गुणों एवं संस्कारों के जीवन अधूरा है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने छात्रों से कहा कि अपने संस्कार व संस्कृति को न भूलें तथा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें साथ ही नशा मुक्त के लिये लोगों को जागरूक करें। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने स्कूल के ऑडिटोरियम में साउंड सिस्टम, उत्कृष्ट बैठक व्यवस्था और मॉडल स्कूल ग्राउंड में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
शुक्ल ने बीहर नदी में 2 करोड़ से अधिक लागत से निर्मित निषादराज घाट का किया लोकार्पण
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को रीवा में बीहर नदी में 2 करोड़ 68 लाख रुपये लागत से 970 मीटर लम्बाई के विक्रम पुल से निपनिया पुल तक बनाये गये निषादराज घाट का लोकार्पण किया। साथ ही पचमठा सड़क को भी लोकार्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रीवा में अधोसंरचनात्मक विकास के साथ ही नदी एवं तालाब सौन्दर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं। निषादराज घाट के बन जाने से नदी का सौन्दर्य और भी बढ़ गया है। पचमठा मार्ग के चौड़े हो जाने से आवागमन में सुगमता हो गयी है। यह सड़क रिवर फ्रंट की एप्रोच रोड है, इसलिए इसका चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक था। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर्स के लिए पार्किंग की व्यवस्था हेतु ट्रांसपोर्ट नगर में स्थान आवंटित किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) तोमर