Madhya Pradesh

प्राइड ऑफ भोपाल अवार्ड समारोह में उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने किया उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान

प्राइड ऑफ भोपाल अवार्ड समारोह में उप मुख्यमंत्री शुक्ल

भोपाल, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल मंगलवार शाम को भोपाल के होटल पलाश में मीडिया समूह के प्राइड ऑफ भोपाल अवार्ड समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान करना एक गौरवशाली परंपरा है, जो न केवल सम्मानित व्यक्तियों को प्रोत्साहित करती है बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करती है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि मीडिया समाज की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने और जनहितकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। पत्रकारिता एक जिम्मेदारी है और समाजसेवा का उत्कृष्ट माध्यम भी है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कला, संस्कृति, खेल, स्वास्थ्य, समाजसेवा, शिक्षा, प्रशासन और पुलिस सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। इनमें कला क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित हरचंदन सिंह भट्टी और खेल क्षेत्र में विक्रम अवार्डी कमल चावला सहित अन्य विभूतियाँ शामिल थीं।

कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने कहा कि समाज के विकास में पत्रकारिता का अहम स्थान है। वह एक सजग प्रहरी के रूप में विकास की दिशा और स्थिति के सचेतक के रूप में कार्य करते हैं। विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि भोपाल अब लघु भारत का रूप ले चुका है और इसे स्वच्छ, सुंदर व बेहतर बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों का योगदान आवश्यक है। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top