Madhya Pradesh

रीवा की तरक्की में यहां के जागरूक लोगों का योगदान : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा शहर में विद्युत सब स्टेशन का किया भूमिपूजन

– उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा शहर में विद्युत सब स्टेशन का किया भूमिपूजन

भोपाल, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा के लोगों की जागरूकता का ही परिणाम है कि रीवा तरक्की के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है। यहां अधोसंरचना विकास के साथ ही सड़कों, फ्लाईओवर, कचरा संग्रहण, जल प्रदाय व विद्युत की निर्वाध आपूर्ति हो रही है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल शनिवार को रीवा शहर में पीटीएस चौराहे पर बनाए जाने वाले विद्युत सब-स्टेशन के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2003 से पूर्व रीवा में मात्र 6 विद्युत सब स्टेशन थे, यह शहर का 14वां सब स्टेशन होगा, जिसके बन जाने से पुलिस लाइन, गुढ़ चौराहा, फूलमतीमाता मंदिर सहित आस पास के क्षेत्रों में निर्वाध व बेहतर वोल्टेज के साथ विद्युत की सप्लाई सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने आगामी दो माह में विद्युत सब स्टेशन का कार्य पूर्ण करने निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए।

मुख्य अभियंता आईके त्रिपाठी ने बताया कि दो करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले सब स्टेशन का निर्माण कार्य 30 मई तक पूर्ण कर लिया जायेगा। कार्यक्रम में तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अधीक्षण अभियंता बीके शुक्ला ने बताया कि 33/11 विद्युत उप केंद्र के बन जाने से 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त निर्वाध विद्युत की आपूर्ति मिलेगी। यह सब स्टेशन उत्कृष्ट सब स्टेशन बनेगा जहां 33/11 की दो लाइनें कार्य करेगी, यह शहर का 14वां सब स्टेशन तथा रीवा और मऊगंज जिले को मिलाकर 94वां सब स्टेशन होगा।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बरहदी ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त भवन एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है, उन्होंने निरोगी काया अभियान में लोगों को जांच कराने की अपील की तथा गर्भवती महिलाओं का समय समय पर जांच व समुचित उपचार कराने की अपेक्षा ग्रामवासियों से की। इस अवसर पर विधायक नागेंद्र सिंह, वीरेंद्र गुप्ता सहित जनप्रतिनिधिगण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top