पूर्वी चंपारण,29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मोतिहारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर अचानक खराब हो गया । काफी मशक्कत के बाद भी जब हेलिकॉप्टर ठीक नहीं हुआ तो मोतिहारी जिला प्रशासन ने आनन-फानन में गाड़ी की व्यवस्था कर उन्हे सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना किया।
दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री संतोष सिंह,मंत्री कृष्णनंदन पासवान मंत्री केदार गुप्ता सहित भाजपा के कई विधायक ढाका विधायक पवन जयसवाल द्वारा आयोजित 151 कन्याओं के शादी उपरांत वर वधु को घरेलू संसाधन की सामग्री और 11 हजार रुपये के चेक वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन स्थित भेलवा हाईस्कूल स्कूल के मैदान में पहुंचे थे। कार्यक्रम में अपना संबोधन खत्म करने के बाद जब दोनों मंत्री पटना रवाना होने के लिए हेलिकॉप्टर में सवार हुए, तो हेलिकॉप्टर ने जवाब दे दिया। पहले तो हेलिकॉप्टर को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन जब वह ठीक नहीं हुआ तो डिप्टी सीएम और मंत्रीगण सड़क मार्ग से पटना रवाना हुए।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार