वाराणसी,12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा 13 सितम्बर शुक्रवार को वाराणसी आएंगे। शहर में रात्रि विश्राम के बाद वे अगले दिन 14 सितम्बर को सुबह बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वे अपरान्ह दो बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित त्रियंबकेश्वर सभागार में ‘ (Udaipur Kiran) न्यूज एजेंसी’ के तत्वावधान में आयोजित भाषाई कला संगम 2024 में शामिल होंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधन के पूर्व उपमुख्यमंत्री विभिन्न भारतीय भाषाई क्षेत्र के लोककला ,शास्त्रीय एवं जनजातिय क्षेत्र के 25 कलाकारों को ‘भाषाई कला सम्मान’ से सम्मानित करेंगे।
इस मौके पर ‘ (Udaipur Kiran) ’ समूह की दो प्रमुख पत्रिकाएं युगवार्ता (पाक्षिक) और नवोत्थान (मासिक) के विशेष अंक का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता श्री आनंदम धाम ट्रस्ट वृंदावन मथुरा के ऋतेश्वर जी महाराज,विशिष्ट अतिथि धर्म जागरण प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अभय कुमार,कुलपति, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रो.बिहारी लाल शर्मा,पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी,राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश पदुम नारायण द्विवेदी भी भाग लेंगे।
पंच प्रण: भारतीय भाषाएं,संस्कृति और समृद्ध भारत विषयक सेमिनार और सम्मान समारोह में भाग लेने के बाद उपमुख्यमंत्री दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा सेवा निधी के गंगा आरती में भी शामिल होंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से पटना बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी