HimachalPradesh

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 15 अक्तूबर को ऊना में करेंगे विकासात्मक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

मुकेश अग्निहोत्री।

ऊना, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 15 अक्तूबर, मंगलवार को ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकासात्मक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही, वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) ऊना में लड़कों के अंडर 19 राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का शुभारंभ भी करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री 15 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे ऊना पहुंचेंगे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) ऊना में लड़कों की अंडर 19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

इसके बाद, वे दोपहर 1 बजे हरोली में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के नए विद्युत मंडल एक्सईएन ऑफिस का लोकार्पण करेंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर 2:15 बजे हरोली में पंजावर-बाथड़ी लिंक रोड पर हरोली खड्ड पर बनने वाले 38 मीटर लंबे सिंगल स्पैन पुल का भूमि पूजन करेंगे।

वे दोपहर 2:45 बजे चंदपुर में पंजावर-बथरी रोड की चंदपुर खड्ड पर 34.55 मीटर लंबे आरसीसी ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, वे सायं 3 बजे चंदपुर में पंजावर-बाथड़ी से नंगल खुर्द-चंदपुर लिंक रोड पर चंदपुर खड्ड पर बनने वाले पुल का भूमि पूजन भी करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top