HimachalPradesh

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना जिले में तीन दिवसीय प्रवास पर

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

शिमला, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 25 से 27 फरवरी तक ऊना जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 25 फरवरी को सुबह 11:30 बजे राजकीय महाविद्यालय बीटन के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह के बाद उनका रात्रि ठहराव गोंदपुर जयचंद में होगा।

प्रवक्ता ने बताया कि 26 फरवरी को उप मुख्यमंत्री हरोली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद रात्रि का ठहराव फिर से गोंदपुर जयचंद में होगा।

उप मुख्यमंत्री 27 फरवरी को डेरा बाबा गरीब दास और बाबा नंदू राम जी के वार्षिक संत सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद सायं 4 बजे डीआरडीए हॉल, ऊना में ग्रामीण विकास योजनाओं के विभिन्न मदों के तहत निर्मित जल निकायों और अमृत सरोवर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top