-फूलपुर विधान सभा का बूथ सम्मेलन तीन को
प्रयागराज, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी गंगापार जिला अन्तर्गत फूलपुर विधान सभा उपचुनाव के तहत बूथ अध्यक्ष सम्मेलन 3 नवम्बर को छत्रपति शिवाजी महाराज डिग्री काॅलेज में आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सम्मेलन के माध्यम से बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे और चुनावी रणनीति को अंजाम देने के लिए कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरेंगे।
गंगापार मीडिया प्रभारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि बूथ सम्मेलन में फूलपुर विधानसभा उपचुनाव प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंम्बक त्रिपाठी के साथ फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, विधान सभा चुनाव संयोजक अमरनाथ यादव, विधान सभा प्रभारी रमेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष कविता पटेल उपस्थित रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र