Uttar Pradesh

उप मुख्यमंत्री ने किया कार कंपनी एसएएस किआ शोरूम का उदघाटन

उद्घाटन समारोह में ब्रजेश पाठक

लखनऊ, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में स्टेशन रोड हुसैनगंज में कार कंपनी एसएएस किआ ग्रुप के अत्याधुनिक शोरूम का उद्घाटन किया। एसएएस किआ ग्रुप के चेयरमैन सुनील कालरा ने बताया कि एमएएस किआ का उद्घाटन हमारे लिए गर्व का क्षण है। एसएएस ग्रुप में, हमने हमेशा अपने ग्राहकों को असाधारण अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया है, और यह नया शोरूम लखनऊ के लोगों को विश्व स्तरीय ऑटोमोटिव सेवाएँ प्रदान करने की दिशा में एक कदम आगे है।शोरूम में एक भव्य अतिथि लाउंज, एक विशाल कार डिस्प्ले फ्लोर और ऑटोमोटिव उत्साही लोगों के लिए एक इंटरैक्टिव सेल्फी पॉइंट है।

यह नया उद्यम एसएएस ग्रुप की ऑटोमोटिव उत्कृष्टता की विटासत पर आधारित है, क्योंकि यह समूह 2004 से उत्तर प्रदेश में हुंडई वाहनों का अग्रणी डीलर रहा है।

एमएएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक गुंजित कालरा ने कहा एसएएम किआ सिर्फ एक शोरूम नहीं है, यह प्रीमियम ऑटोमोटिव अनुभव का प्रवेश द्वार है। यह लॉन्च हमारे उस मिशन में एक और मील का पत्थर है, जिसके तहत हम वैयक्तिकृत ग्राहक सेवा लेकर आए हैं, और उद्योग में नए मानक स्थापित कर रहे हैं। हम अपने ग्राहकों का इस अत्याधुनिक शोरूम में स्वागत करते हुए उत्साहित हैं और उन्हें उच्चतम स्तर की सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।

उद्घाटन समारोह में विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री मिलिंद परांडे,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल,सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोजकांत,वरिष्ठ प्रचारक शिव नारायण, प्रशान्त भाटिया व शहर के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top