Jammu & Kashmir

उपमुख्यमंत्री ने लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं

जम्मू, 25 फरवरी हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर के आध्यात्मिक महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह त्योहार क्षेत्र में पूरी श्रद्धा और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह एकता और एकजुटता का प्रतीक है जो समावेशिता और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है।

उपमुख्यमंत्री ने आगे उम्मीद जताई कि यह त्योहार जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए खुशी, समृद्धि और कल्याण लेकर आएगा।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top