RAJASTHAN

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्व. कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ को अर्पित किए श्रद्धासुमन

पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देती दीयाकुमारी

जयपुर, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निजी आवास पर पहुंचकर उनके पिता स्व. कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

दीया कुमारी ने कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने अपना संपूर्ण जीवन देश की सेवा में समर्पित किया, उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top