RAJASTHAN

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में बैंबू ट्रेनिंग सेंटर का किया शुभारम्भ

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में बैंबू  ट्रेनिंग सेंटर का किया शुभारम्भ
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में बैंबू  ट्रेनिंग सेंटर का किया शुभारम्भ

जयपुर, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में बैंबू ट्रेनिंग सेंटर का शुभारम्भ किया। यह ईको फ्रेंडली सेंटर विशेष कर बांस की लकड़ी से तैयार किया गया है जो पूरे राजस्थान के लिए अनूठी सौगात है। हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र वर्षों से गौसेवा के प्रति समर्पित है और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अहम् भूमिका निभा रहा है। बैंबू ट्रेनिंग सेंटर का उद्देश्य लोगों को प्रकृति से जोड़ना है, वायु प्रदूषण को रोकने के लिए होली के पावन पर्व पर गौ पुनर्वास केंद्र में 12500 पेड़ भी लगाये गए।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वृक्षारोपण करते हुए आमजन को वायु प्रदूषण को रोकने का सन्देश दिया। उन्होंने हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र के प्रबंधन को इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनायें दी।

उन्होंने कहा कि केंद्र की इस पहल से जन मानस में एक अच्छा सन्देश जाएगा। लोग गौ सेवा और पर्यावरण संरक्षण के महत्त्व को समझेंगे। जिससे पूरे राजस्थान में हरियाली बढ़ेगी। ईको फ्रेंडली बैंबू ट्रेनिंग सेंटर लोगों को प्रकृति के और करीब ले जाएगा। जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा और पूरा प्रदेश प्रगति के नए सौपान रचेगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में 15 हज़ार से अधिक गौवंश हैं। केंद्र में वृक्षारोपण से भूमि बंजर नहीं होगी। इसका कटाव रुकेगा और क्षेत्र में हरियाली का प्रसार होगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top