RAJASTHAN

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार

दीया कुमारी

जयपुर, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान को अभूतपूर्व रेल परियोजनाओं की सौगात मिली है। ये परियोजनाएं राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी और जनता को बेहतर रेल सुविधाएं मिलेंगी।

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में रेलवे के लिए 9,960 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इस ऐतिहासिक रेलवे बजट से राज्य की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और यात्री सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। बेहतर रेल कनेक्टिविटी से न केवल प्रदेशवासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन और तीर्थाटन के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में राजस्थान में रेलवे ने उल्लेखनीय प्रगति की है। इसके लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top