


सीतापुर, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार सुबह नैमिषारण्य पहुंचे। यहां उन्होंने प्रमुख मन्दिराें हनुमान गढ़ी, काली पीठ व ललिता देवी मंदिर में दर्शन-पूजन व अनुष्ठान किया। बिना किसी प्रोटोकॉल के सपत्नीक पहुंचे पाठक का यह दौरा बेहद गोपनीय रखा गया।
शनिवार काे पूर्वाह्न 10 बजे के आसपास बृजेश पाठक नैमिषारण्य स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने महंत बजरंग दास के साथ हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन व हनुमान आरती में शामिल हुए। हनुमान गढ़ी में ही उनके द्वारा भंडारा आयोजित किया गया। जहां पर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर 12 बजे के बाद ब्रजेश पाठक नैमिषारण्य स्थिति काली पीठ पहुंचे। यहां पर उनकी अगुआनी काली पीठ के मुख्य प्रबंधक गोपाल शास्त्री ने की। उन्होंने काली पीठ के अंदर आधा घण्टा रुककर अनुष्ठान किया। उसके बाद ललिता देवी मंदिर में पहुंचकर उन्होंने दर्शन पूजन कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
काली पीठ के गोपाल शास्त्री ने (Udaipur Kiran) से बताया कि उप मुख्यमंत्री का दौरा निजी एवं पूर्व निर्धारित था जिसे गोपनीय रखा गया था। उन्होंने बताया कि पीठ में आकर उन्होंने मां काली को खप्पर अर्पित किया है। साथ ही माता का श्रृंगार-पूजन भी उनके द्वारा किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma
