रांची, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से संबंधित कार्यों को गति देने और प्रगति की समीक्षा करने के लिए उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू ने सोमवार को पीएमएवाई शाखा के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक की।
बैठक में उप प्रशासक के जरिये पीएमएवाई शाखा से संबंधित विभिन्न कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि लगभग 514 ऐसे लाभुक चिन्हित किए गए हैं जो प्रथम किस्त लेने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही उक्त लाभुकों को पूर्व में भी तीन बार नोटिस निर्गत की जा चुकी है। लेकिन आवास में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखाई दी है। इसके आलोक में उप प्रशासक ने उन सभी लाभुकों पर सर्टिफिकेट फेस करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक में सामुदायिक संगठनकर्ताओं और पीएमसी के प्रतिनिधियों को जियो टैगिंग के कार्य के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिसके साथ-साथ उनके जरिये लाभुकों को आवास निर्माण के लिए जागरुक भी किया जायेगा। मौके पर सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, नगर प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता, पीएमसी के प्रतिनिधि और पीएमएवाई शाखा के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे