
सिरसा, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । खारियां के नजदीक बहने वाली सदेवा माइनर के नवनिर्माण में गड़बड़ी के आरोपों की जांच करने के लिए विभागीय टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची। इस टीम में कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, उपमंडल अभियंता नरेश कुमार के अलावा जिला कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य एवं भाजपा नेता बलवान जांगड़ा, शहरी निकाय अध्यक्ष ललित पोपली व बलविंद्र खन्ना शामिल थे।
कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार ने किसानों को साथ लेकर नवनिर्मित कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई जगह कमियां मिली, जिस पर उन्होंने नहर के निर्माण में प्रयुक्त की गई सामग्री के सैंपल लेकर जांच के आदेश दिए। किसान भूप सिंह, मुखराम आदि ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने नहर के निर्माण में लापरवाही बरती है जिसके कारण कई जगह पर दरारें आ गई हैं। किसानों ने अधिकारियों को बताया कि निर्माण के दौरान ठेकेदार व विशेषज्ञ मौके पर नहीं आए जिसके कारण निर्माण का कार्य मजदूरों के हाथों में रहा। किसानों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार ने किसानों की मांग के अनुसार सेंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar
