RAJASTHAN

आरपीएससी के राजपत्रित एवं अराजपत्रिक संवर्ग की हुई विभागीय पदोन्नति

आरएएस परीक्षा: 20 एवं 21 जुलाई को पांच जिला मुख्यालयों पर होगी

अजमेर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग के राजपत्रित एवं अराजपत्रित संवर्ग की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोग सदस्य ले. कर्नल केसरी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में वर्ष 2014-15 से 2023- 2024 तक की रिव्यू एवं वर्ष 2024- 2025 की नियमित डीपीसी के प्रकरणों पर विचार किया गया।

इस दौरान आयोग सचिव रामनिवास मेहता, अतिरिक्त निबंधक, राजस्व मण्डल अजमेर प्रिया भार्गव एवं आयोग की सहायक सचिव सुनिता मून्दडा तथा अनुभाग अधिकारी मुकुट बिहारी शर्मा मौजूद रहे ।

पदोन्नति समिति की अभिशंषा अनुसार

सहायक सचिव से उप सचिव के पद पर मीरा वतवानी, अनुभाग अधिकारी से सहायक सचिव के पद पर माया रामचन्दानी सहायक अनुभाग अधिकारी से अनुभाग अधिकारी के पद पर विक्रम सिंह सिक्रवाल, भगत सिंह पाल, दीपिका शर्मा, देवेन्द्र फुलवारी को पदोन्नति प्रदान की गई।

इसी प्रकार लिपिक ग्रेड प्रथम से सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर दिलीप भाटी, अभिषेक परिहार, कुमारी कोमल मीणा को पदोन्नत किया गया है।

लिपिक ग्रेड द्वितीय से लिपिक ग्रेड प्रथम के पद पर सन्जू कुमारी, निहारिका सांचौरिया तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लिपिक ग्रेड द्वितीय के पद पर लक्ष्मण माटी को पदोन्नति प्रदान की गई है।

(Udaipur Kiran) / संतोष / संदीप

Most Popular

To Top