CRIME

अराजक रील्स बनाकर भय फैलाने पर देवरिया पुलिस की कार्रवाई  

फोटो

देवरिया, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान में मदनपुर थाना क्षेत्र में रफ्तार गैंग से जुडे चन्दन चौहान, शिवप्रताप यादव, विकास गोड़, धर्मवीर सिंह, अमित यादव, विकास यादव, अतुल सिंह, मनीष चौहान, शिवेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, अमन पाल, हिमांशू यादव, संदीप मिश्रा, नीरज गुप्ता काे हिरासत में लिया गया है। मदनपुर इलाके में रहने वाले इन सभी के विरूद्ध अराजक रील्स व वेब सीरीज बनाने के लिए एवं आम जनमानस में भय फैलाने के लिए कार्रवाई की गयी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का यह अभियान जनहित और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगे भी जारी रहेगा। जनपद वासियों से अपील है कि कृपया सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट न करें। अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top