CRIME

देवरिया :संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

फोटो

देवरिया, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । सदर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र का शव बुधवार काे मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के बागड़ के रहने वाले संदीप उर्फ मटेलू ( 18 ) पुत्र छोटे लाल यादव जो सदर कोतवाली क्षेत्र के खडजड़वा में इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रहा था ।इनके पिता बस्ती में दरोगा हैं। कलिन्द इण्टर मीडिएट कालेज के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव मिला ।सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने शव की पहचान की। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।वहीं पुलिस इस मामले में कई लोगों को उठा कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है ।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top