
देवरिया, 23 मई (Udaipur Kiran) । जिले के मईल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक अपराधी महिला पुलिस को चकमा देकर कई महीनों से फरार है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शुक्रवार को उसकी गिरफ्तारी पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मईल थाना क्षेत्र के ग्राम बलिया निवासी जय नारायण की पत्नी लीला उर्फ लीलावती के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। वह 17 अगस्त 2024 से फरार है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। दस माह बीत गए हैं। वह पुलिस की पकड़ से दूर है। अब उसकी गिरफ्तारी पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। देवरिया पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि कोई भी उसे पकड़वाता है, पकड़वाने के लिए पुलिस को सही सूचना देता है तो उसे इन अपराधी पर घोषित इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। उसका नाम भी गोपनीय रहेगा।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
