Jharkhand

देवघर पुलिस अधीक्षक ने की प्रोटोकॉल की अवमानना, नेता प्रतिपक्ष के फोन को नहीं किया रिसीव

फाइल फोटो बाबूलाल मरांडी

रांची, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । देवघर एसपी की ओर से प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला सामने आया है।

सोमवार को किसी मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी देवघर पुलिस अधीक्षक से बात करना चाहते थे।

मरांडी के वरीय निजी सचिव राजेंद्र तिवारी ने अपने दोनों मोबाइल फोन से देवघर एसपी को 1-45 बजे अपराह्न से 3-11 बजे अपराह्न तक 7 बार कॉल किया लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

इस बीच में एसपी के नम्बर पर टेक्स्ट मैसेज भेजते हुए लिखा कि बाबूलाल मरांडी बात करना चाहते हैं इसके बावजूद कॉल बैक नहीं किया गया।

फिर तीन बजे अपराह्न में व्हाट्सएप भेजा गया फिर भी बात नहीं हुई। व्हाट्सअप देखने के बाद निजी सचिव ने सातवीं बार फोन किया लेकिन फिर भी कॉल रिसीव नहीं किया गया।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का फ़ोन नहीं रिसीव करना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। एसपी की कार्यशैली ठीक नहीं है। इसमें मनमानी और स्वच्छन्दता प्रदर्शित होती है। यह राज्य की पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था की वास्तविकता को दर्शाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top