जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी उधमपुर सलोनी राय ने नोडल अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक में आगामी आम विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक डीसी कार्यालय परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राजिंदर सिंह, आईएएस प्रोबेशनर स्वाति शीमर, अतिरिक्त उपायुक्त प्रेम सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट्ट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अनिरुद्ध राय, पीओ पोषण सुभाष डोगरा, सहायक आयुक्त राजस्व डॉ. उमेश शान, सहायक आयुक्त विकास डॉ. रणजीत सिंह कोतवाल और अन्य नोडल अधिकारी भी षामिल हुए।
बैठक में आदर्श आचार संहिता लागू करने, कानून और व्यवस्था प्रबंधन, कर्मियों का प्रशिक्षण, व्यय निगरानी, मीडिया संचार रणनीतियों, परिवहन प्रबंधन, हेल्पलाइन सेवाओं, विज्ञापन और पेड न्यूज के पूर्व प्रमाणीकरण, शिकायतें और निवारण तंत्र, चुनाव जब्ती निगरानी प्रणाली, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की सुविधा, स्वीप गतिविधियां और मतदान कर्मचारियों के यादृच्छिककरण सहित चुनाव तैयारी के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। डीईओ ने चुनावी प्रक्रिया के सुचारू, निष्पक्ष और समावेशी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों के बीच प्रभावी समन्वय के महत्व पर जोर दिया, जिससे इस लोकतांत्रिक अभ्यास की अखंडता बरकरार रहे। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को दिये गये कार्यों को तत्परता से पूरा करने तथा एक-दूसरे के साथ घनिष्ठ सहयोग एवं समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिये।
चुनाव प्रक्रिया के निर्बाध निष्पादन को सुनिश्चित करने के लिए सभी नोडल अधिकारियों और नामित कर्मियों को चुनाव अवधि के दौरान कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के संबंध में व्यापक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह