HimachalPradesh

हिमाचल के मैदानी इलाकाें में दो दिन रहेगा घना कोहरा

शिमला में मौसम

चालकाें काे सावधानी से वाहन चलाने की दी गई सलाह

शिमला, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में ठंड और तेज़ होगी। इसी बीच मौसम विभाग ने मैदानी इलाकाें में अगले दो दिन कोहरा छाने की चेतावनी दी है। बिलासपुर और मंडी जिलों में घना कोहरा छाए रहने का यलो अलर्ट जारी किया है।

शुक्रवार काे माैसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि कोहरे का सबसे ज्यादा असर मंडी जिले के बल्ह और बिलासपुर में भाखड़ा डैम के किनारे रहेगा। इन हिस्सों में बिजिविलिटी के 50 मीटर से कम होने की संभावना है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार-पांच दिन में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। पिछले दो-तीन दिनों से राज्य के निचले क्षेत्रों में दिन के समय धुंध का असर देखने को मिला है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी दो दिन तक मौसम पूरी तरह से साफ बना रहेगा जबकि 11 नवंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और छह जिलों में पानी बरसने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और मंडी जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि 12 से 14 नवंबर तक एक बार फिर मौसम साफ रहेगा।

प्रदेश में लंबे समय से ड्राई स्पैल चल रहा है। अक्टूबर महीने में सामान्य से 98 फीसदी कम वर्षा हुई। छह जिलों में अक्तूबर माह से अभी तक बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है। हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में सूखे के हालात बने हुए हैं। लाहौल स्पीति में 0.1 मिलीमीटर, शिमला में 0.2 मिलीमीटर, किन्नौर में 0.4 मिलीमीटर, कांगड़ा में 1.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा मंडी में 2.8 मिलीमीटर और ऊना में सबसे ज्यादा 8.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।

तापमान की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश के ताबो में न्यूनतम तापमान सबसे कम माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। राज्य में विंटर सीजन में पहली बार पारा इतना कम गया है। इसके अलावा कुकुमसेरी में -0.8 डिग्री, केलंग में 3 डिग्री, कल्पा में 5.5 डिग्री, सियोबाग में 6.6 डिग्री, मनाली में 8.1 डिग्री, नारकंडा में 8.2 डिग्री, रिकांगपिओ में 8.4 डिग्री, पालमपुर में 10 डिग्री, भुंतर में 10.1 डिग्री, सोलन में 10.5 डिग्री, भरमौर में 10.7 डिग्री, कुफ़री में 10.8 डिग्री, शिमला व मशोबरा में 11 डिग्री, सुंदरनगर में 11.6 डिग्री, ऊना में 12.2 डिग्री, धर्मशाला में 13.5 डिग्री, बिलासपुर में 14.2 डिग्री और मंडी में 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घण्टों के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री की गिरावट रही।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top