West Bengal

दक्षिण दिनाजपुर जिले में बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप, तेजी से बढ़ रही है डेंगू मरीजों की संख्या

Dengue

दक्षिण दिनाजपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानसून के दौरान दक्षिण दिनाजपुर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

दक्षिण दिनाजपुर जिले में सोमवार तक कुल 121 लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके थे जिनमें से दो फिलहाल बालुरघाट जिला अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, जिले में डेंगू से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमावार को एक दिन में जिले में नौ लोग डेंगू से संक्रमित हुए। वर्तमान समय में डेंगू की जांच की संख्या बढ़ गई है। जिसके कारण डेंगू अधिक पकड़ में आ रहा है। इस बार जिले में पिछली बार से ज्यादा डेंगू का असर है। डेंगू से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग और भी सतर्क हो गया है। घर-घर स्वास्थ्य विभाग की टीम में भेजी जा रही हैं। प्रशासन ने रुके हुए पानी और नालियों पर स्प्रे का इस्तेमाल बढ़ाने का आदेश दिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जिले में डेंगू के मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई थी। खासकर जिले के कुमारगंज प्रखंड के विभिन्न हिस्से और बालुरघाट के कई इलाके हॉटस्पॉट रहे थे। इस बार भी कुमारगंज, तपन समेत बालुरघाट और हिली ब्लॉक में डेंगू का प्रकोप है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। मूलतः जोर जागरूकता अभियानों पर है।

जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुदीप दास ने मंगलवार को कहा कि इस समय सभी प्रकार के बुखार का प्रभाव बढ़ रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेंगू का प्रकोप थोड़ा अधिक है। लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। 121 लोग पॉजिटिव हैं।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा

Most Popular

To Top