Uttar Pradesh

बाल्मीकि समाज की श्मशान भूमि को भूमाफिया से कब्जा मुक्त कराने को प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते  भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज  के पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज ने बदायूं के इस्लाम नगर में बाल्मीकि समाज की श्मशान भूमि को भू-माफिया द्वारा कब्जा किये जाने के विरोध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया एवं जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। उन्हाेंने कहा कि जिला बदायूं की तहसील इस्लामनगर में मुस्लिम समाज के भू-माफिया लोगों के द्वारा बाल्मीकि श्मशान भूमि पर लगातार कब्जा किया जा रहा है। कब्जा करने वाले आरोपित क्षेत्रीय पुलिस थाना से हमसाज होकर बाल्मीकि समाज को हड़का रहे हैं तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

राष्ट्रीय संचालक कर्मवीर लल्ला बाबू ने कहा कि आरोपित भूमाफिया कहते हैं कि यहां से चले जाओ वर्ना किसी न किसी झूठे मुकदमें में सभी को फंसा दूंगा और जिन्दगी भर जेल से बाहर नहीं निकल पाओगे। उन्होंने आगे बताया कि इस्लाम नगर में बाल्मीकियों का सिर्फ एक मात्र यही श्मशान घाट है, अन्य श्मशान घाट पर उच्च जाति के लोग हमें अपने परिवारों के मृत शव को नहीं जलाने देते हैं। बाल्मीकि समाज अन्तिम संस्कार इसी वाल्मीकि श्मशान घाट पर पुरखों के समय से करते चले आ रहे हैं। मांग की गई कि बाल्मीकि समाज की श्मशान भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराया जाए। इस मौके पर विशाल सरन, रणनीश चौधरी, रोबर्ट चौधरी, रोहित, विक्की बादशहा, नवदीप सिंह बब्लू, सुरेश आजाद, नरेश, सोनू वाल्मीकि आदि रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top