HimachalPradesh

महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते हिंसा के मामलों काे लेकर प्रदर्शन

नाहन, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।: बंगाल में महिला डॉक्टर ,महाराष्ट्र में बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं के विरोध में आज जनवादी महिला सिरमौर इकाई ने नाहन के अंतर्राजीय बस अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया। ये लोग हाथों में बैनर किये व् नारेबाजी करते हुए सरकारों से इस तरह के मामलों में जल्द व् कड़ी कार्यवाई की मांग कर रहे थे। जनवादी महिला समिति की राज्य महा सचिव संतोष कपूर ने कहा कि देश में महिलाओं के विरुद्ध लगातार हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं जोकि बड़ी चिंता की बात है।केंद्र सरकार व् प्रदेश की सरकारों को इस गंभीर विषय परध्यान देने की जरूरत है। इन घटनाओं से समाज शर्मसार हुआ है और महिलाओं में गहरा असंतोष है।

संतोष कपूर ने कहा कि देश में महिलाएं ,बेटियां असुरक्षित हो रही हैं और सरकारें इस और विशेष ध्यान नहीं दे रही हैं जबकि इस तरह के मामलों में तुरंत कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारों को भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम बनाने का अनुरोध किया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top