Uttar Pradesh

शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने काे लेकर प्रदर्शन

फोटो / औरैया

औरैया, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षामित्रों को नियमित वेतन देने और उनका मानदेय बढ़ाने सहित तमाम मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने जिला मुख्यालय ककोर में प्रदर्शन किया। शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया और सात सूत्रीय मांगे पूरी करने की माँग की।

गुरुवार को जिले के तमाम शिक्षामित्र जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष संत कुमार शुक्ला व जिला संरक्षक हरिओम बाजपेयी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी छोटेलाल को ज्ञापन दिया।

शिक्षामित्र नेताओं ने बताया कि बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा शिक्षामित्रों की समस्याओं के निवारण हेतु बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन 14 नवम्बर 2023 को किया गया था।जिसकी बैठक के बाद भेजे गए प्रस्ताव पर आदर्श आचार संहिता के चलते कार्यवाही रुक गयी थी।प्रस्ताव पर कार्यवाही की जाए।शिक्षामित्रों को नियमित वेतन और अन्य राज्यों की तरह मानदेय दिया जाए।

(Udaipur Kiran) कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top