
जोधपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को भी शहरभर में शैक्षणिक संस्थानों व अन्य संगठनों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन का दौर जारी रहा। इस घटना को लेकर अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। इन सभी में घटना की निंदा की और दोषियों के खिलाफ जल्द और ठोस कार्रवाई करने की मांग की गई।
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट को मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान कुलपति डॉ. एमके आसेरी ने आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया। वहीं मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बापू अब्दुल रहमान हॉल में किया गया। यहां सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट रिडमल खान मेहर ने पहलगाम आतंकी घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
सोसायटी के प्रेसिडेंट अब्दुल अज़ीज, ट्रेजऱार नौशाद खान, शौकत अंसारी, गवर्निंग कौंसिल मेंबर डॉ. इकबाल खान, जुगनू खान, सद्दीक सफर, अयाज़ अहमद, मोहम्मद सादिक फारूकी, वसीम मेहर, शहाबुद्दीन मेहर, अब्बास पठान, इमरोज़ रफीक, अमीन खान, इन्तिखाब आलम, शबाना टाक, मनीष माथुर, शहाबुद्दीन खान, शमीम शेख, डॉ. जेबा नाज, डॉ. श्वेता अरोड़ा, डॉ. सपना राठौड़, सऊद चौहान, रिज़वान अली, सुराब खान, वाजिद शेख, हाजी मो. इकबाल, डॉ. सलीम अहमद, डॉ. चिन्मय जोशी, मौलाना मोहम्मद शरीफ व अन्य भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
