Uttrakhand

पेंशन बहाली की मांग पर गूंजे स्वर, 42वें पेंशनर्स दिवस पर प्रदर्शन 

ज्ञापन देते हुए

हरिद्वार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के राजकीय पेंशनर्स ने 42वें पेंशनर्स दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और दोंनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को साैंपा। पेंशनरों ने आठवां वेतन आयोग जल्द गठन करने की मांग उठाई। समन्वित मंच के 11 सूत्रीय मांग पत्र में वर्ष 1958 में लागू पेंशन प्रणाली जो सरकारों द्वारा अप्रैल 2004 से समाप्त कर दी गई है, को मूलरूप में लागू करने की भी मांग की।

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच के निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोनों राज्यों के पेंशनर रोशनाबाद जिला मुख्यालय पंहुचे, जहां सभा करने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समन्वित रूप में पेंशनर्स ने सरकारों पर वरिष्ठ नागरिक श्रेणी के वयोवृद्ध पेंशनर्स की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। विभिन्न स्तर पर हो रहे पेंशनर्स के शोषण पर नाराजगी जताते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग की। मंच के मुख्य संयोजक जेपी चाहर ने 11 सूत्रीय मांगपत्र पढ़कर सुनाया और पेंशनर्स दिवस के इतिहास तथा महत्व पर भी प्रकाश डाला।

ज्ञापन देने वालों में बीपी चौहान, इं. वीपी सिंह सैनी, इं. एलसी पांडेय, आरके जोशी, अनिरूद्ध शर्मा, मनोज शर्मा, आरके अस्थाना, इं. आरसी उपाध्याय, सुखवंश सिंह, मंजू सिंह, प्रकाश जोशी, मधु सिंह, ओपी यादव, डा. हरिनारायण जोशी आदि थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top