जलपाईगुड़ी,12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तय समय पर मजदूरी नहीं मिलने की वजह से मटेली ब्लॉक के किलकोट और नागेश्वरी चाय बागानों के श्रमिकों ने बकाया मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
गुरुवार की सुबह दोनों चाय बागानों के श्रमिक वेतन भुगतान की मांग को लेकर बागान फैक्ट्री में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बागान के मैनेजर को घेर कर विरोध जताया गया। हालांकि, किलकोट चाय बागान के प्रबंधक के वेतन देने का आश्वासन दिया तो श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया। जबकि नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिक का प्रदर्शन खबर लिखे जाने तक जारी था।
दरअसल, दोनों चाय बागान एक ही मालिक का है। इन दोनों चाय बागानों के श्रमिकों को हर महीने की 9 तारीख को वेतन का भुगतान किया जाना है। लेकिन महीने की 12 तारीख होने के बावजूद अभी तक श्रमिकों को उनकी मजदूरी नहीं मिली है। यह भी आरोप है कि श्रमिकों का पीएफ का पैसा जमा नहीं किया जा रहा है।
श्रमिकों ने बताया कि मजदूरी नहीं मिलने से उन्हें परिवार चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, बागान अधिकारियों ने शुक्रवार को वेतन भुगतान करने का वादा किया है।
श्रमिकों ने शुक्रवार को वेतन भुगतान नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इन दोनों चाय बागानों के स्थाई और अस्थाई समेत अन्य श्रमिक वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार