
रुद्रप्रयाग, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । आवारा पशुओं की समस्या से परेशान किमाणा गांव की महिलाओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से उचित समाधान की मांग की। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने आवारा पशुओं को भी तहसील परिसर में लाकर विरोध जताया और नारेबाजी की।
किमाणा गांव निवासी रजनी त्रिवेदी, सिद्धी देवी, मंजू देवी, मीना त्रिवेदी, सुलेखा त्रिवेदी, मीना पुष्पवाण समेत गांव की अन्य महिलाएं कई आवारा पशुओं को लेकर तहसील परिसर पहुंची। उन्होंने एसडीएम कार्यालय के समीप प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। महिलाओं का कहना था कि अन्यत्र क्षेत्रों से गांव में पहुंच रहे आवरा पशु उनकी खेतीबाड़ी को चौपट कर रहे हैं।
निर्वतमान प्रधान व प्रशासक संदीप पुष्पवाण के नेतृत्व में महिलाओं ने उपजिलाधिकारी से वार्ता कर ग्रामीणों को आवारा मवेशियों से निजात दिलाने की मांग की। उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने नगर पंचायत काे मौके पर ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, इधर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि जैबीरी में आवारा पशुओं के लिए अस्थायी गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही अन्य आवारा पशुओं को गो धाम देहरादून ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।
—
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
