Haryana

सोनीपत में भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

1 Snp-9  सोनीपत:प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल और सिंगर         रॉकी मित्तल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती प्रदर्शनकारी महिलाएं
1 Snp-9  सोनीपत:प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल और सिंगर         रॉकी मित्तल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती प्रदर्शनकारी महिलाएं
1 Snp-9  सोनीपत:प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल और सिंगर         रॉकी मित्तल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती प्रदर्शनकारी महिलाएं

मोहन लाल बड़ौली-रॉकी मित्तल के पोस्टर

फूंके, रेप केस में हो कार्रवाई मांग

सोनीपत, 1 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में शनिवार को हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के

खिलाफ महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

दिल्ली से आई महिलाओं ने हाथों में बैनर और

पोस्टर लेकर पीड़िता के समर्थन में पैदल रोष प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी

कार्रवाई की मांग की।

यह रैली

एमजी मॉल से शुरू होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी। अंत में महिलाओं ने सुभाष

चौक पर मोहनलाल बड़ौली और रॉकी मित्तल के पोस्टर जलाए। दावा किया गया कि

दिल्ली में पीड़िता के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। पीड़िता की सहेली ने बताया कि

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और रॉकी मित्तल पर कसौली में हुए रेप का मामला

दर्ज है, लेकिन पिछले दो महीनों से कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि पीड़िता को

लगातार धमकियां दी जा रही हैं और उसे पैसे का लालच दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों

ने दावा किया कि उनके पास रॉकी मित्तल की धमकी भरी कॉल का सबूत है।

पीड़िता

की सहेली ने आरोप लगाया कि पहली गवाह को दबाव में बयान बदलने के लिए मजबूर किया गया।

उन्होंने कहा कि यदि रॉकी मित्तल के पास कोई सबूत है, तो वह सार्वजनिक करें।

प्रदर्शन

कर रही महिलाओं ने दावा किया कि सोनीपत के दो कांग्रेस नेताओं से उन्हें समर्थन मिल

रहा है, हालांकि अभी उनके नाम उजागर नहीं किए गए हैं।

उन्होंने हरियाणा के लोगों से

भी इस संघर्ष में सहयोग देने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने मोहनलाल बड़ौली की फांसी

की मांग की और भाजपा से उन्हें पार्टी से निकालने का आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया

कि बड़ौली और मित्तल जैसे लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं।

महिलाओं

का कहना है कि यदि पुलिस उचित कार्रवाई नहीं करती, तो वे लगातार प्रदर्शन करती रहेंगी।

उन्हें भी धमकियां मिल रही हैं और उनके घरों के बाहर संदिग्ध गाड़ियां देखी गई हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वे मजबूरन बड़े स्तर पर आंदोलन

करेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top