मुरैना, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर स्वयं को बाहुबली प्रदर्शित करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की पकड़ में आए युवक अब सार्वजनिक रूप से कहते दिखाई दे रहे हैं कि हथियार उठाना पाप है और पुलिस हमारी बाप है। पुलिस की कार्यवाही के बाद कुछ सोशल मीडिया ग्रुप से अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाले युवक गायब होते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हमारे साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप की निरंतर निगरानी की जा रही है और इन गु्रपों पर हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वाले युवकों के विरुद्ध उसकी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
विगत दिवस हथियारों के साथ डांस कर रहे चार युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
पुलिस अधिकारियों द्वारा इस वीडियो को संज्ञान में लेकर साइबर सेल के माध्यम से युवकों की पहचान की। जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहड के गांव में रहने वाले इन युवकों की तलाश में पुलिस द्वारा दविश दी गई। पुलिस के घर पकड़ अभियान में एक युवक पकड़ा गया जिस पर एक अवैध हथियार कट्टा व जिंदा कारतूस मिला है। वीडियो में डांस करते दिखाई दिए अन्य युवकों की तलाश में भी उनके घर दविश दी गई लेकिन वह पुलिस की गतिविधि देख भाग खड़े हुए। वायरल वीडियो में म्यूजिक सिस्टम पर डांस कर रहे चार युवकों के दो युवकों के दोनों हाथ में दो-दो हथियार तथा एक के हाथ में एक हथियार दिखाई दे रहा था। वही चौथा युवक उनके साथ डांस कर रहा था।
पुलिस नहीं चारों युवकों की पहचान कर ली है। एक युवक की गिरफ्तारी के बाद तीन ओर युवकों को पकडऩे के प्रयास किया जा रहे हैं। पकड़े गए युवक के विरुद्ध अवैध हथियार का मामला आर्मस अधिनियम के तहत दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी कर ली है। इसी युवक से पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण व क्रय विक्रय की जानकारी ली जा रही है।
इस संबंध में प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक विजय सिंह भदोरिया का कहना है कि सोशल मीडिया ग्रुप की सतत निगरानी किए जाने के बाद अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है । यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा