HimachalPradesh

अवैध मस्जिद निर्माण के विरोध में हिन्दू सँगठनों का नाहन में प्रदर्शन

नाहन, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) ।देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को हिंदू संगठनों ने अवैध मस्जिद निर्माण और घुसपैठ के विरोध में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नाहन में विरोध रैली निकाली गई और इसके बाद डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया।

देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक अशोक कुमार कि देवभूमि हिमाचल में अवैध मस्जिद, अवैध मजारें बन रही हैं। इतना ही नहीं प्रतिदिन वक्फ बोर्ड देवभूमि में कहीं भी अपना कब्जा बता रहा है. बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनसांख्यिकी और स्थानीय रोजगार पर कब्जा हो रहा है।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वक्फ बोर्ड को भंग करने की मांग की। साथ ही कहा कि अवैध गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार को ठोस नीति बनाने के दिशा-निर्देश दिए जाएं. ताकि हिमाचल प्रदेश का शांतप्रिय और देवभूमि वाला माहौल बना रहे. इस मौके पर हिंदू संगठनों से जुड़े दो दर्जन के करीब लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top