Maharashtra

अमरावती में शिक्षण मंत्री दादा भुसे के काफिले पर कपास फेंक कर किसानों का प्रदर्शन 

मुंबई, 06 फरवरी (Udaipur Kiran) । अमरावती में कृषि उपज के लिए लाभकारी मूल्य देने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में शिक्षण मंत्री दादा भूसे के काफिले पर कृषि उपज फेंक कर प्रदर्शन किया। हालांकि इस घटना के बाद मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को कुछ देर तक हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया है।

अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में कृषि उपज को लाभकारी मूल्य दिए जाने की मांग को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के अमरावती जिला प्रमुख पराग गुधाड़े के नेतृत्व में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। आज मंत्री दादा भूसे के आने की जानकारी पहले ही प्रदर्शनकारियों को मिल गई। इसलिए पराग गुधाड़े के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान पहले से तैयार थे। जैसे ही जिलाधिकारी परिसर में दादा भूसे की काफिला आया, प्रदर्शनकारियों ने काफिले पर अरहर, सोयाबीन और कपास आदि कृषि उपज फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के समक्ष सोयाबीन के लिए 8,000 , कपास के लिए 10,000, तुअर के लिए 12,000 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य दिए जाने की मांग की है। इस घटना के बाद मौके पर तनावग्रस्त माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top