Uttar Pradesh

भेड़ बकरियों के साथ धनगर समाज का प्रदर्शन, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग

आंदोलन करते धनगर समाज के लोग

फिरोजाबाद, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर धनगर समाज ने सोमवार को डीएम कार्यालय के बाहर भेड़ बकरियों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की है।

धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी धनगर के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी संख्या में धनगर समाज के लोग भेड़ व बकरियां लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी धनगर ने कहा कि प्रदेश सरकार के शासनादेश व मुख्यमंत्री के आदेश के वाबजूद भी तहसीलों में धनगर समाज के लोगों को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे। उन्होंने बताया कि वह आज भेड़ बकरियां इसलिए साथ लेकर आए है जिससे कि अधिकारियों को यह पता चल सके कि हम शुद्ध रूप से धनगर है और हमारा काम भेड़ बकरी का पालन करना है। उनका आरोप है समाज के कुछ लोगों को यह प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे है बाकी के लोगों को यह प्रमाण पत्र नहीं जारी किए जा रहे है। जिसको लेकर आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है। हमारी मांग है कि धनगर समाज के लोगों को बिना किसी भेदभाव के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी किए जाए। उन्होंने इस आशय का एक ज्ञापन भी सौंपा है।

इस सम्बंध में नायब तहसीलदार सरिता का कहना है कि एक ज्ञापन धनगर समाज ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग को लेकर सौंपा है। ज्ञापन को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आगे भेजा जायेगा।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top