सिलीगुड़ी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा युवा मोर्चा ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय (एनबीयू) में अस्थायी कर्मचारियों की अनैतिक भर्ती के खिलाफ शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा के सदस्यों ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के गेट नंबर दो से एक रैली निकाली। सदस्यों प्रशासनिक भवन के सामने पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की। वहीं, राज्यपाल को इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। इस संबंध में भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष अरिजीत दास ने कहा कि पूर्व रजिस्ट्रार ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन अवैध तरीके से कर्मचारियों की भर्ती किया है। उन्होंने दावा किया कि यह नियुक्ति स्थानीय तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर बने एक पैनल के साथ की गई है। उन्होंने आगे कहा कि इस नियुक्ति में कोई नोटिस जारी नहीं किया गया और रूपये के बदले यह काम किया गया है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
वहीं, विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ. नुपुर दास ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में उन्हें कुछ पता नहीं है। हालांकि, सभी नियुक्ति प्रक्रियाएं पहले ही निलंबित कर दी गई हैं।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार